Uttar Pradesh Association: A Beacon of Support in Chennai
The association was officially registered in 1983, and the construction of U.P. Bhawan provided a haven for those seeking work in Chennai.Addressing Migration Challenges: The organization's empathetic response to the problems faced by people from Uttar Pradesh and other states underscores its commitment to supporting the migrant community in a new city.

About UP Association
Showcase the historical importance of Uttar Pradesh Association, highlighting its origins
The Founding Members of the U.P. Association, Late Shri V.D. Dubey, Late Shri L.B.S. Yadav, Late Shri Shiva Shankar Singh,Late Shri D.N. Mishra, and Pandit Vishnu Charan Dubey identified the various problems faced by the people of Uttar Pradesh and others States who were coming to Chennai in search of work. With inspiration from other Associations and empathy towards the problems faced, the Uttar Pradesh Association was registered in the year 1983 and the U.P. Bhawan building was constructed.
Helping Hand
U.P. Association in Anna Nagar, Chennai: A Helping Hand for Visitors
The Founding Members of the U.P. Association, Late Shri V.D. Dubey, Late Shri L.B.S. Yadav, Late Shri Shiva Shankar Singh,Late Shri D.N. Mishra, and Pandit Vishnu Charan Dubey identified the various problems faced by the people of Uttar Pradesh and others States who were coming to Chennai in search of work. With inspiration from other Associations and empathy towards the problems faced, the Uttar Pradesh Association was registered in the year 1983 and the U.P. Bhawan building was constructed.

Committee Members
"Key Committee Members of U.P. Association"

Sri D.P. Singh
President
मैं इस गौरवशाली एसोसिएशन से पिछले 40 वर्षों से यानी, इसकी स्थापना काल से ही सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ हूं और इसके संस्थापक सदस्य के रूप में मैंने एसोसिएशन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास किया है।
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की स्थापना चेन्नई में रहने वाले उत्तर प्रदेशवासियों एवं उत्तर भारतीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए की गई थी एवं चेन्नई के प्रसिद्ध अन्नानगर में एक भव्य भवन का निर्माण हुआ। इस भवन के प्रांगण में एक हनुमान मंदिर भी स्थित है जो हमारी पूजा एवं श्रद्धा का केंद्र है। इस एसोसिएशन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं सुचारु रूप से चलाने में श्री उपेंद्रनाथ सिंह जी, श्री सत्यनारायण यादव जी एवं श्री एस एन तिवारी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके मार्गदर्शन, सहयोग और समर्थन से यह संगठन लगातार आगे बढ़ रहा है।
एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश एवं अन्य उत्तर भारतीय राज्यों से चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, तीर्थाटन आदि के लिए आने वाले लोगों की सुख-सुविधा एवं सेवा का भी पर्याप्त ध्यान रखा जाता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस भवन में शौचालय एवं स्नानागार सहित नौ कमरों की व्यवस्था की गई है। इसी तरह उत्तर भारतीय पर्व-त्योहारों के आयोजन और मिलन समारोहों के लिए एक हाल भी है, जिसमें 150 व्यक्ति बैठ सकते हैं और इस हॉल में एक स्टेज भी है। इस हाल को आवश्यकतानुसार पारिवारिक समारोहों एवं कार्यक्रमों के लिए किराए पर भी दिया जाता है।
मुझे पूरा विश्वास है कि एसोसिएशन एवं इसकी गतिविधियों को और अधिक कारगर बनाने, अधिकाधिक लोगों तक पहुंच बढ़ाने और इसके उद्देश्यों को प्राप्त करने में यह वेबसाइट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
सादर,
दिनेश प्रताप सिंह अध्यक्ष

Sri V.C. Dubey
Vice President
मैं इस प्रतिष्ठित एसोसिएशन से इसके स्थापना-काल से ही जुड़ा हुआ हूं और संस्थापक सदस्य के रूप में मेरा इस संगठन से गहरा लगाव है।
उत्तर प्रदेश एवं अन्य उत्तर भारतीय राज्यों के लोगों के हित, कल्याण एवं उनकी सेवा और चेन्नई में रहने वाले इन लोगों के बीच आपसी सौहार्द तथा सद्भाव को बढ़ाने के जिस उद्देश्य से इस एसोसिएशन की स्थापना की गई थी, उन उद्देश्यों की पूर्ति में यह एसोसिएशन अहर्निश लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश भवन का निर्माण और प्रवासियों के पूजा तथा श्रद्धा के केंद्र हनुमान मंदिर एवं राम-दरबार का निर्माण इसी दिशा में किया गया सद्प्रयास है।
यह एसोसिएशन पिछले चालीस वर्षों से अपने पदधारियों एवं सदस्यों के सक्रिय सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभा रहा है। नर सेवा ही नारायण सेवा है, मानव सेवा ही हमारा मुख्य ध्येय है और आप सबसे मिलनेवाला समर्थन ही हमारा संबल है। हम आप सबके सहयोग से अपने इन सद्कार्यों को आगे भी जारी रखेंगे और अपनी सेवाओं को सतत प्रदान रहेंगे।
शुभकामनाओं सहित,
विष्णुचरण दूबे
उपाध्यक्ष
यह एसोसिएशन पिछले चालीस वर्षों से अपने पदधारियों एवं सदस्यों के सक्रिय सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभा रहा है। नर सेवा ही नारायण सेवा है, मानव सेवा ही हमारा मुख्य ध्येय है और आप सबसे मिलनेवाला समर्थन ही हमारा संबल है।
हम आप सबके सहयोग से अपने इन सद्कार्यों को आगे भी जारी रखेंगे और अपनी सेवाओं को सतत प्रदान रहेंगे। शुभकामनाओं सहित,
विष्णुचरण दूबे
उपाध्यक्ष

C. Ramayan (I.R.S.E)
Ex Deputy Chief Engineer (Ministry of Indian Railway) Secretary
उत्तर प्रदेश संगठन के वेबसाइट की शुरुआत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस संगठन की स्थापना 1983 में यहां रहने वाले उत्तर प्रदेश एवं अन्य उत्तर भारतीय राज्यों के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए की गई थी। इस संगठन का उद्देश्य चेन्नई में चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार आदि के लिए आने वाले लोगों को अपेक्षित सहायता प्रदान करना भी रहा है।
आज उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के पास अन्नानगर में अपना भवन है जिसके परिसर में हनुमान मंदिर भी है। इस भवन में सारी सुविधाओं से युक्त 9 कमरे हैं। इसके अतिरिक्त एक बड़ा हॉल भी है जिसमें समय-समय पर होली मिलन, दिवाली मिलन, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस हॉल में स्टेज के अतिरिक्त 150 लोगों के बैठने की सुविधा है। इस भवन में उपलब्ध कमरों को किराए पर दिया जाता है और हाल को भी बर्थडे पार्टी वेडिंग एनिवर्सरी जैसे कार्यक्रमों के लिए भाड़े पर दिया जाता है। पिछले 40 वर्षों से उत्तर प्रदेशवासियों एवं उत्तर भारतीय लोगों की सेवा में लगे इस संगठन के वेबसाइट की शुरुआत बदलते समय के साथ कदम मिलाकर चलने का प्रयास है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों से जुड़ना और अधिकाधिक जानकारी देते हुए यहां रहने वाले एवं किसी काम से चेन्नई आनेवाले उत्तर भारतीय लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने उद्देश्यों में कामयाब होंगे और पहले की तरह आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे।
सी. रामायण
सचिव

Shri S.N. Tiwari
Proprietor (South North Transport Chennai ) Treasurer
उ.प्र.एसोसिएशन चेन्नई,तमिलनाडु मुझे यह बतलाते हुए अत्यन्त खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की स्थापना चेन्नई महानगर में सन् 983 में की गई। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की स्थापना उत्तर भारतीय और दूसरे राज्य से आने वाले लोगो को चेन्नई मे किसी तरह की कोई समस्या न हो इसे ध्यान मे रखकर की गई है। एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश भवन का निर्माण करवाया है, जिसमे नौ कमरे और एक फंक्शन हाल है। उत्तर भारतीय और अन्य प्रान्त के लोग भी अपना फंक्शन करवा सकते हैं |इन सबका ध्यान रख कर एक फंक्शन हाल बनाया गया है जिसकी क्षमता एक सौ पचास लोगो की है।
उत्तर प्रदेश भवन के परिसर मे एक विशाल हनुमान जी और राम दरबार मंदिर है, जहां रोज पूजा की जाती है।
हमें इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन चालीस वर्षो से उत्तर भारतीय और अन्य प्रान्त के लोगो की सेवा कर रहा है।
बहुत दिनो से एसोसिएशन के सदस्यों की इच्छा थी कि एसोसिएशन का अपना एक वेबसाइट हो जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश एसोसिएशन का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार हो सके।
मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों का साथ मिला जिससे अब हम अपने एसोसिएशन के नाम पर अपना वेबसाइट लांच कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य हर उत्तर भारतीय और दूसरे राज्य के लोगों का श्रद्धापूर्वक सेवा करना है। धन्यवाद
दिनांक.
एस.एन. तिवारी
कोषाध्यक्ष
Testimonials

Up association was very friendly and cost affective for rooms which I took I could recommend them if you looking for cost affective rooms in Chennai Anna Nagar

Up association was neet and clean which is located in prime area Anna Nagar for its takes 20 min to reach the location from egmore and it’s very comfortable .
श्री डी.एन. सिंह, सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक (राजभाषा),दक्षिण रेलवे द्वारा वेबसाइट को बनाने मे दिए गए सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन अपनाआभार व्यक्त करता हैं।