upa

+919176190659

+91 89398 41201

+919841075536

+919176190659

+919176190659

+919841075536

Do something today that your future self will thank you for! , Life is precious; live it, but don’t waste it!

Shri S.N. Tiwari

Proprietor (South North Transport Chennai ) Treasurer

चेन्नई तमिलनाडु
उ.प्र.एसोसिएशन चेन्नई,तमिलनाडु मुझे यह बतलाते हुए अत्यन्त खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की स्थापना चेन्नई महानगर में सन्‌ 983 में की गई। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की स्थापना उत्तर भारतीय और दूसरे राज्य से आने वाले लोगो को चेन्नई मे किसी तरह की कोई समस्या न हो इसे ध्यान मे रखकर की गई है। एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश भवन का निर्माण करवाया है, जिसमे नौ कमरे और एक फंक्शन हाल है। उत्तर भारतीय और अन्य प्रान्त के लोग भी अपना फंक्शन करवा सकते हैं |इन सबका ध्यान रख कर एक फंक्शन हाल बनाया गया है जिसकी क्षमता एक सौ पचास लोगो की है।
उत्तर प्रदेश भवन के परिसर मे एक विशाल हनुमान जी और राम दरबार मंदिर है, जहां रोज पूजा की जाती है।
हमें इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन चालीस वर्षो से उत्तर भारतीय और अन्य प्रान्त के लोगो की सेवा कर रहा है।
बहुत दिनो से एसोसिएशन के सदस्यों की इच्छा थी कि एसोसिएशन का अपना एक वेबसाइट हो जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश एसोसिएशन का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार हो सके।
मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों का साथ मिला जिससे अब हम अपने एसोसिएशन के नाम पर अपना वेबसाइट लांच कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य हर उत्तर भारतीय और दूसरे राज्य के लोगों का श्रद्धापूर्वक सेवा करना है। धन्यवाद
दिनांक.
एस.एन. तिवारी
कोषाध्यक्ष
Scroll to Top