upa

+919176190659

+91 89398 41201

+919841075536

+919176190659

+919176190659

+919841075536

Do something today that your future self will thank you for! , Life is precious; live it, but don’t waste it!

Sri V.C. Dubey

Vice President

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन, चेन्नई
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के वेबसाइट के शुभारंभ पर मुझे अभूतपूर्व प्रसन्नता हो रही है। यह बदलते समय के अनुकूल एसोसिएशन के कामकाज और गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के साथ समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास है।
मैं इस प्रतिष्ठित एसोसिएशन से इसके स्थापना-काल से ही जुड़ा हुआ हूं और संस्थापक सदस्य के रूप में मेरा इस संगठन से गहरा लगाव है।
उत्तर प्रदेश एवं अन्य उत्तर भारतीय राज्यों के लोगों के हित, कल्याण एवं उनकी सेवा और चेन्नई में रहने वाले इन लोगों के बीच आपसी सौहार्द तथा सद्भाव को बढ़ाने के जिस उद्देश्य से इस एसोसिएशन की स्थापना की गई थी, उन उद्देश्यों की पूर्ति में यह एसोसिएशन अहर्निश लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश भवन का निर्माण और प्रवासियों के पूजा तथा श्रद्धा के केंद्र हनुमान मंदिर एवं राम-दरबार का निर्माण इसी दिशा में किया गया सद्प्रयास है।
यह एसोसिएशन पिछले चालीस वर्षों से अपने पदधारियों एवं सदस्यों के सक्रिय सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभा रहा है। नर सेवा ही नारायण सेवा है, मानव सेवा ही हमारा मुख्य ध्येय है और आप सबसे मिलनेवाला समर्थन ही हमारा संबल है।
हम आप सबके सहयोग से अपने इन सद्कार्यों को आगे भी जारी रखेंगे और अपनी सेवाओं को सतत प्रदान रहेंगे।
शुभकामनाओं सहित,

विष्णुचरण दूबे
उपाध्यक्ष